छात्र वीरेंद्र ने किया परिवार का नाम रोशन

छात्र का नाम वीरेंद्र कृष्णा गंगारे कर कक्षा 12वीं में बायो सब्जेक्ट से 87 परसेंटेज बनाएं इसके उपरांत प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020 के तहत इनको ₹25000 की राशि स्वीकृत की गई प्रिंसिपल सर संजय गर्ग वह बीएम पाटीदार सर और उनके पिताजी कृष्णा गंगा रे कर जी मौजूद रहे और छात्रा आकांक्षा स्कॉलर्स अकैडमी  मंडलेश्वर मैं पढ़ता था इन्होंने समाज का और गांव का नाम रोशन किया है ग्राम छोटी खरगोन