इंदौर में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकर जी को 85 वा जन्मदिन की शुभकामनाएं।

भारत की मशहूर गायिका स्वर कोकिला व सुर साम्राज्ञी कहि जाने वाली लता मंगेशकर जी का आज 85 वा जन्मदिवस हैं। 
लता जी द्वारा गाए गए गीत आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं , उनके गानों की मिठास व आवाज़ के जादू ने आजतक श्रोताओं को मोहित करके रखा हुआ हैं। लता जी ने कई देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को ऐतिहासिक बना दिया जो आज भी 15 अगस्त ओर 26 जनवरी पर हमारे कानों में सुनाई पड़ते ही एक नई उमंग का संचार करते हैं। लता जी भारत व विश्व की एक ऐसी संगीत सुरों की बेमिसाल धरोहर हैं जो आने वाले कई दशकों तक लोगो के दिलो पर अपने गाये नगमों के कारण राज करती रहेंगी। 
लता मंगेशकर जी को फुटपाथ एक्सप्रेस मीडिया की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।